भारत में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने ने कल चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। पहली वोटिंग 19 अप्रैल को होगी जबकि आखिरी वोटिंग 1 जून को होगी। इस बार के चुनाव में आयोग टेक्नोलॉजी का भी जमकर सहारा ले रहा है। आयोग ने चुनाव से पहले कई सारी ऐप्स और पोर्टल को लॉन्च किया है। ये ऐप्स मतदाता और उम्मीदवार को मदद करेंगी।
from India TV Hindi: tech Feed https://ift.tt/OKi5PQW
from India TV Hindi: tech Feed https://ift.tt/OKi5PQW
Post a Comment